Riding on Rishabh Pant's unbeaten 78 off just 27 balls at an astronomical strike rate of 288.89, Delhi Capitals posted 213/6 on board. Coming in to bat after the dismissal of Colin Ingram in the 13th over, the 21-year-old ripped apart every bowler who came his way as his innings included 7 fours and 7 sixes. Pant's fifty came off just 18 balls as he hit the second fastest fifty by a Delhi Capitals batsman.
तीन बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस का सामना रविवार को दिल्ली कैपिटल्स से वानखेडे के मैदान पर हो रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं, दिल्ली के बल्लेबाजों ने भले ही खराब शुरुआत दिलाई हो लेकिन इसके बाद धवन और इनग्रम के बीच एक शानदार साझेदारी पनपी और उसे बाद पंत के 27 गेंदों में 78 रनों के दम पर दिल्ली ने मुंबई को 214 रनों का लक्ष्य दिया है। अब देखना होगा कि मुंबई किस अंदाज में बल्लेबाजी करती है।
#IPL2019 #MI #DC #RishabhPant